बैठक के पहले एक घण्टे में
बैठक के अंतिम एक घण्टे में
दोपहर 12:00 बजे
किसी भी समय
भारतीय संसद के दोनों सदनों में प्रश्नकाल के बाद का समय शून्यकाल होता है। इस समय 12 बजे से लेकर 1 बजे तक होता है। शून्यकाल में बिना पूर्व सूचना के अविलम्बनीय लोक महत्व के विषय उठाने की प्रथा विकसित हुई। शून्यकाल के समय उठाने वाले प्रश्नों पर सदस्य तुरन्त कार्यवाही चाहते हैं।
Post your Comments