सी.एफ.एल. लैंप
ऑटोमोबाइल बैट्री
बहुलक
डीजल इंजन
निम्न में से सी.एफ.एल लैम्प में विषाक्त पारा होता है। जो पारा प्रदूषण करता है। सी.एफ.एल. बल्ब/ट्यूब में 3-5 मिलीग्राम पारा होता है। इसे फेक देने पर यह भूमि और भूमिगत जल को प्रदूषित कर देता है। जैविक प्रक्रिया के दौरान यह पारा-मिथाइल मरकरी में परिवर्तित हो जाता है जो जल में घुलनशील है और मछलियों के माध्यम से मानव शरीर में प्रवेश करता है इसका कुप्रभाव गर्भवती स्त्रियों पर होता है परिणाम जन्मदाता विकलांगता व न्यूरोविकार के रूप में सामने आते हैं।
Post your Comments