उपोष्ण कटिबन्धीय चीड़ वनों से
उष्ण कटिबन्धीय कंटीले वनों से
उष्ण कटिबन्धीय शुष्क पर्णपाती वनों से
उपोष्ण कटिबन्धीय सदाहरित वनों से
बबूल, खैर और खेजड़ी उष्णकटिबंधीय कंटीले वनों से संबंधित है। इन भागों के वन छोटे-छोटे वृक्षों या कंटीली झाड़ियों के रूप में होते हैं। इन वृक्षों की छाल मोटी तथा पत्तियों के साथ कांटे होते है। उपोष्णकटिबंधीय सदाहरित वन में महोगनी, एबोनी, रोजवुड आदि हैं। उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन में पाये जाने वाले वृक्षों में साल, सागवान, नीम तथा शीशम हैं।
Post your Comments