घड़ी में चाबी देने पर कौन-सी ऊर्जा संग्रहित होती है?

  • 1

    गतिज ऊर्जा

  • 2

    विद्युत ऊर्जा

  • 3

    स्थितिज ऊर्जा

  • 4

    दबाव ऊर्जा

Answer:- 3
Explanation:-

घड़ी की चाबी में संचित ऊर्जा स्थितिज ऊर्जा होती है। जब किसी वस्तु में विशेष अवस्था या स्थिति के कारण कार्य करने की क्षमता आ जाती है, तो उसे 'स्थितिज ऊर्जा' कहते हैं। इसके अन्य उदाहरण हैं- बांध बनाकर इकट्ठा किए गए पानी की ऊर्जा, तनी हुई स्प्रिंग या कमानी की ऊर्जा।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book