विभव बल
गुरूत्व बल
स्प्रिंग बल
प्रत्यास्थ प्रत्यानयन बल
गतिज बल
स्प्रिंग को अपनी सामान्य लंबाई पर वापस लौटने के लिए लगने वाले बल को 'प्रत्यास्थ प्रत्यानयन बल' कहते हैं। प्रत्यास्थता किसी वस्तु के पदार्थ का वह गुण है, जिसके कारण वस्तु किसी विरूपक बल के द्वारा उत्पन्न आकार अथवा आकृति के परिवर्तन का विरोध करती है और जैसे ही विरूपक बल हटा लिया जाता है, वह वस्तु अपनी पूर्व अवस्था को प्राप्त कर लेती है।
Post your Comments