रहस्यात्मक अनुभूति की वकालत।
हिन्दू, जरथुस्त्र और बौद्ध आदि प्राचीन धर्मों के पुनरूत्थान और सुदृढ़ीकरण का समर्थन
मानव में सार्वभौमिक बंधुत्व को बढ़ावा।
भारत के युवकों की शिक्षा।
थियोसोफिकल सोसायटी की स्थापना 1875 ई. में अमेरिका में हुई थी. इसकी स्थापना एक रूसी महिला हेलना पेट्रोका ब्लावात्सकी (1831-91) ई. और एक अमेरिकी सैनिक अफसर कर्नट स्टील आलकॉट (1931-97) ई. ने की थी। वे विश्वबंधुत्व की भावना का समर्थन करते थे। भारत के युवकों की शिक्षा के कार्य को जनसाधारण की स्वीकृति एवं भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ।
Post your Comments