(A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की सही व्याख्या (R) है।
(A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
पाँचवी शताब्दी में फाह्यान ने अपनी भारत यात्रा के क्रम में यह विवरण दिया था कि इस देश में कोई भी संभ्रात व्यक्ति मांसाहार नहीं करता था यह वक्तव्य बिल्कुल सही है तथा अशोक ने, जो स्वयं जीव-जतुंओं के प्रति अहिंसा के सिद्धांत को कठोरता से मानता था, पशुओं की बलि पर प्रतिबन्ध लगा दिया था और भोजन के लिए पशु वध को नियन्त्रित कर दिया था।
Post your Comments