स्तम्भों पर
सिक्कों पर
मुहरों पर
पत्थर की पट्टियों पर
भारत की प्राचीन लिपियों की सूची भारत की सारी वर्तमान लिपिया अरबी, फारसी को छोड़कर ब्राह्मी से विकसित हुई है। इतना ही नहीं तिब्बती, सिंहली तथा दक्षिण - पूर्व एशिया के देशों की बहुत सी लिपियां ब्राह्मी से ही जन्मी है। लिपि का शाब्दिक अर्थ होता है लिखित या चित्र ब्राह्मी लिपि का प्रथम उद्ववाचन सिक्कों पर उत्कीर्ण अक्षरों से किया गया था।
Post your Comments