प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध
द्वितीय आंग्ल-मैसूर-युद्ध
तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध
चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध
"पूरब का साम्राज्य हमारे पैरों पर है।" यह कथन चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध से संबंधित है। चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध 1799 ई. को हुआ था। इस युद्ध ने 22 फरवरी 1799 को टीपू के विरूद्ध युद्ध की घोषणा कर दी। उसने निजाम तथा मराठों से टीपू के विरूद्ध संधि की। 4 मई 1799 को अंग्रेजों ने श्री रंगपट्टनम के दुर्ग पर पूरी तरह कब्जा कर लिया तथा टीपू श्री रंगपट्टनम की रक्षा करता हुआ मारा गया।
Post your Comments