निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा सही उत्तर का चयन कीजिए- 1. पानीपत के तृतीय युद्ध में अहमदशाह अब्दाली ने इब्राहिम शाह लोदी का पराजित किया। 2. तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध में टीपू सुल्तान की मृत्यु हुई। 3. प्लासी के युद्ध में नवाब सिराजुद्दौला की पराजय के लिए मीरजाफर ने अंग्रेजों से मिलकर षड्यंत्र रचा।

  • 1

    1,2 और 3

  • 2

    केवल 3

  • 3

    2 और 3

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

Answer:- 2
Explanation:-

पानीपत के तृतीय युद्ध में अहमदशाह अब्दाली ने इब्राहिम शाह लोदी को पराजित न करके मुगल बादशाह शाहआलम द्वितीय के संरक्षक और सहायक मराठों को पराजित किया था। अत: कथन (1) असत्य है। टीपू सुल्तान की मृत्यु तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध में न हो करके चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध में हुई थी। अत: कथन (2) भी असत्य है। प्लासी के युद्ध में नवाब सिराजुद्दौला की पराजय के लिए मीरजाफर ने अंग्रेजों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा था। अत: कथन (3) सही होगा।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book