1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के स्वतंत्रता सेनानियों में से किसे 'महक परी' का उपनाम दिया गया था ?

  • 1

    लक्ष्मी बाई को

  • 2

    जीनत महल को

  • 3

    उपर्युक्त में से कोई नहीं

  • 4

    हजरत महल को

Answer:- 4
Explanation:-

1857 के प्रथम स्वाधीनता  संग्राम के स्वतंत्रता सेनानियों में बेगम हजरत महल को 'महकपरी' के नाम से जाना जाता है। इनके बचपन का नाम मुहम्मदी खातून था जो पेशे से गणिका थी। जब बेचा गया तब यह शाही हरम में एक खावासिन के तौर पर आ गई। इसके बाद उन्हें शाही दलालों को बेंच दिया गया, जिसके बाद उन्हें 'परी' की उपाधि दी गई और वे 'महकपरी' कहलाने लगी। जब अवध के नावब ने उन्हें शाही हरम में शामिल किया, तब वे बेगम हो गई, हजरत महल  की उपाधि  उन्हें अपने पुत्र बिरजिस कादिर के जन्म के बाद मिली।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book