पुतली (प्यूपिल)
दृष्टि पटल (रेटिना)
रक्तक पटल (कोरोयड)
स्वच्छमण्डल (कॉर्निया)
आंख का अन्दरूनी पीछे का पृष्ठ, 'दृष्टि पटल' कहलाता है। आइरिस के बीच में एक छेद्र होता है। इसे आंक की पुतली कहते हैं। दृश्य-पटल के नीचे अंदर की और एक काली झिल्ली होती है, इसे रक्तक तथा दृष्टि पटल के सामने का उभरा हुआ भाग स्वच्छमण्डल (कार्निया) कहलाता है।
Post your Comments