A और R दोनों सही है, और R,A का सही स्पष्टीकरण है
A और R दोनों सही है, और R,A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
A सही है, परन्तु R गलत है
A गलत है, परन्तु R सही है
वायुमण्डल में नमी की मात्रा का सम्बन्ध मुख्यत: तापक्रम से होता है। अत: कारण (R) सही है। नमी का मात्रा बढ़ते अक्षांशों के अनुसार घटती जाती है अर्थात उष्णतर कटिबंध में नमी का प्रतिशत 2.6,50° अक्षांश पर 0.9 तथा 70° अक्षांश पर 0.2 ही रह जाता है। धरातल से केवल 5 किमी. की ऊंचाई तक ही वायुमण्डल में समस्त नमी का 90 प्रतिशत संचित रहता है। अत: कथन (A) भी सही है। चूंकि नमी/वाष्प तथा तापमान में सापेक्ष सम्बन्ध है अर्थात तापमान बढ़ने पर नमी की मात्रा भी बढ़ती है इसलिए कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या भी करता है।
Post your Comments