भारत में द्वितीय क्रान्ति के सम्बन्ध में क्या सही है? 1. इसका लक्ष्य हरित क्रान्ति से पूर्व में ही लाभान्वित हो चुके क्षेत्रों में गेहूं एवं चावल के उत्पादन में और वृद्धि करना है। 2. इसका लक्ष्य हरित क्रान्ति से अब तक लाभान्वित न हो सकने वाले क्षेत्रों में बीज, पानी, उर्वरक, तकनीक का विस्तार करना है। 3. इसका लक्ष्य हरित क्रान्ति के प्रारम्भ में प्रयुक्त हो चुकी फसलों को छोड़कर अन्य फसलों के उत्पादन में वृद्धि करना है। 4. इसका लक्ष्य पशुपालन, सामाजिक वानिकी तथा मत्स्य पालन के साथ शस्योत्पादन का समाकलन करना है। नीचे दिए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

  • 1

    1 व 2

  • 2

    2 व 3

  • 3

    2 व 4

  • 4

    1 व 4

Answer:- 3
Explanation:-

भारत में द्वितीय हरित क्रान्ति का लक्ष्य हरित क्रान्ति से अब तक लाभान्वित न हो सकते वाले क्षेत्रों में बीज, पानी, उर्वरक एवं तकनीक का विस्तार करना और पशुपालन , सामाजिक वानिकी तथा मत्स्य पालन के साथ सस्योत्पादन का समाकलन करना है। द्वितीय हरित क्रांति में प्रथम हरित क्रांति के दौरान प्रयुक्त फसलों को छोड़ने की बात कहीं नहीं कही गई है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book