केवल 1
केवल 2 और 3
केवल 3
1,2 और 3
चांग्पा तिब्बती प्रजाति की अर्द्ध-खानाबदोश जनजाति है, जो मुख्यत: लद्दाख के चांगतांग क्षेत्र और जम्मू -कश्मीर में पाये जाते हैं। बहुत छोटी संख्या में ये जनजाति तिब्बत के पश्चिमी क्षेत्र में भी पाये जाते हैं। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2001 में इन्हें अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में रखा गया । इस समुदाय के लोगों का मुख्य व्यवसाय याक और पश्मीना भेड़-बकरियों का पालन है और इनसे प्राप्त उत्पादों के द्वारा ये अपनी जीविका प्राप्त करते हैं। इस समुदाय के लोग तिब्बती बौद्ध धर्म के अनुयायी है।
Post your Comments