नीति निनुमोदन - बजट की मांग को घटाकर एक रूपया कर दिया जाए
मितव्ययिता प्रस्ताव - बजट की मांग में से एक निर्दिष्ट राशि घटा दी जाए
सांकेतिक प्रस्ताव - बजट की मांग में से एक सौ रूपये कम कर दिए जाएं
लेखानुदान - बजट मांगों को पूर्ण रूप से वित्तीय वर्ष के लिए पारित करना
बजट प्रस्तुतीकरण एवं बजट मांगों के सदन से पारित होने के मध्य के समय में प्रशासनिक व्यय को पूरा करने हेतु लेखानुदान की मांग की जाती है। अन्य शब्दों में यह बजट पारित होने से पहले के प्रशासनिक व्यय हेतु आवश्यकता की पूर्ति हेतु एक अग्रिम मांग है। प्रश्नगत शेष विकल्प सुमेलित हैं।
Post your Comments