भारत में स्वतंत्र न्यायपालिका है।
केंद्र और राज्यों के बीच शक्तियों का स्पष्ट विभाजन किया गया है।
संघबद्ध होने वाली इकाइयों को राज्य सभा में असमान प्रतिनिधित्व दिया गया है।
यह संघबद्ध होने वाली इकाइयों के बीच एक सहमति का परिणाम है।
भारतीय संघ राज्य पद्धति की विशेषताओं में लिखित संविधान का होना, संविधान की सर्वोच्चता, कठोर, संविधान, शक्तियों का विभाजन, स्वतंत्र न्यायपालिका द्विसदनीय विधायिका, राज्यों को राज्य सभा में असमान प्रतिनिधित्व, द्विस्तरीय सरकार आदि हैं। जबकि भारतीय संघ की स्थापना संघबद्ध होने वाली इकाइयों के बीच किसी सहमति या समझौते द्वारा नहीं हुई है। भारतीय संघ से राज्यों (इकाइयों) को अलग होने का अधिकार नहीं है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद में उल्लिखित है कि इंडिया अर्थात भारत, राज्यों का संघ होगा (India that is Bharat, Shall be Union of States) । अत: विकल्प (d) भारतीय संघ राज्य पद्धति की विशेषता नहीं है। यह अमेरिकी संघवाद की विशेषता है।
Post your Comments