फेन्सिंग
क्रिकेट
फुटबॉल
वालीबॉल
ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया(OCA) ने क्रिकेट को 2018 में हटाये जाने के बाद हांग्जो,चीन में आयोजित होने वाले एशियाई खेल 2022 में फिर शुरू करने का फैसला किया। ध्यातव्य है कि इससे पहले एशियाई खेलों में क्रिकेट को 2010 तथा 2014 में शामिल किया गया है । एशियाई खेलों को एशियाड नाम से भी जाना जाता है। यह प्रत्येक चार वर्ष बाद आयोजित होने वाली बहु खेल प्रतियोगिता है जिसमें केवल एशिया के विभिन्न देशों के खिलाड़ी भाग लेते है। एशियाई खेलों में निम्नलिखित खेल प्रतियोगिताएँ होती है- जल क्रीडा, (गोताखोरी, तैराकी, लयबद्ध तैराकी, वाटरपोलो) तीरंदाजी, दंगल, बैडमिंटन, बेसबॉल, घुडसवारी, कबड्ड़ी, फुटबॉल हॉकी, निशानेबाजी, वॉलीबॉल आदि
Post your Comments