यूरेशिया का एक कार्यक्रम किसी एक क्षेत्र में शान्तिपूर्ण समग्र विकास का।
संयुक्त राष्ट्र संघ का विश्व में आतंकवाद निरोधक अभियान।
भूटान का एक कार्यक्रम जिसमें सभी महिलाओं को सरकारी आवास उपलब्ध कराना।
भारत सरकार का एक कार्यक्रम सभी क्षेत्रों में पूर्ण आत्मनिर्भरता प्राप्त करने का।
'विजन- 2020' भारत सरकार का एक कार्यक्रम है, जो सभी क्षेत्रों में पूर्ण आत्मनिर्भरता प्राप्त करने का लक्ष्य रखता है। आने वाले दो दशकों में अर्थव्यवस्था की प्रगति का पूर्वाकलन करने वाला महत्त्वपूर्ण दस्तावेज 'इंडिया विजन 2020' योजना आयोग ने 23 जनवरी, 2003 को जारी किया था। सन् 2020 तक 9% की वार्षिक आर्थिक वृद्धि दर प्राप्त करने के साथ साल बेरोजगारी, निरक्षरता व निर्धनता उन्मूलन तथा प्रति व्यक्ति आय के चार गुना हो जाने की आशा व्यक्त की गई है। योजना के अनुसार सन् 2020 तक देश की 1.35 अरब जनसंख्या को पौष्टिक भोजन, अच्छे रहन-सहन का स्तर, अधिक शिक्षित न अच्छा स्वास्थ्य तथा अधिक औसत आयु वाली उन प्रदान करना है, निरक्षरता व प्रमुख संक्रामक रोगों का तब तक अन्त हो चुका होगा तथा 6-14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का स्कूली पंजीकरण लगभग शत-प्रतिशत होगा।
Post your Comments