अभिकथन (A) तथा तर्क (R) को पढें तथा नीचे दिए गए कूटों के प्रयोग से उत्तर दें।
अभिकथन (A) – राज्य में अधीनस्थ न्यायपालिका पर प्रशासनिक नियन्त्रण राज्यपाल का होता है।
तर्क (R)- मिलिट्री अधिकरणों को छोड़कर उच्च न्यायालय को समूचे प्रदेश के अन्तर्गत अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी न्यायालयों तथा अधिकरणों के संचालन की शक्ति होती है।
कूट:
(A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) का सही विश्लेषण है।
(A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R),(A) का सही विश्लेषण नहीं है।
(A) सही है पर (R) गलत हैं।
(A) सही है पर (R) सही हैं।
Post your Comments