भारतीय परिषद् अधिनियम 1861
भारतीय परिषद् अधिनियम 1892
भारतीय परिषद् अधिनियम 1909
भारतीय परिषद् अधिनियम 1919
भारत के गवर्नल जनरल की विधायी परिषद में भारतीय भागीदारी के बीज भारतीय परिषद अधिनियम 1861 में शामिल थे। इस अधिनियम द्वारा कानून बनाने की प्रक्रिया में भारतीय प्रतिनिधियों को शामिल करने की शुरुआत हुई तथा वायसराय कुछ भारतीयोंं को परिषद में गैर सरकारी सदस्य के रूप में नामंकित कर सकता था। भारतीय परिषद अधिनियम 1909 में मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन प्रणाली की व्यवस्था की गयी । भारतीय सरकार अधिनियम 1919 में पहली बार प्रांतो में द्धैध शासन की स्थापना की गयी।
Post your Comments