बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं: क्योंकि-

  • 1

    दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक बढ़ जाता है।

  • 2

    दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है।

  • 3

    दाब अधिक होने से गलनांक पहले घटता है, फिर बढ़ता है।

  • 4

    दाब व गलनांक में कोई संबंध नहीं है।

Answer:- 2
Explanation:-

दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक 0°C से नीचे गिर जाता है। जब बर्फ के टुकड़ों को परस्पर दबाते हैं, तो संपर्क स्थान पर जल का गलनांक 0°C से नीचा होने के कारण, उस स्थान की बर्फ गलने गलती है। दाब हटा लेने पर संपर्क स्थान पर जल पुन: जम जाता है तथा टुकड़ें आपस में चिपक जाते हैं।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book