एन. एम. जोशी
एस.ए.डांगे
एम.एन.राय
शिंगारवेलु चेट्टियार
भारत में वामपंथी आन्दोलन का उद्य आधुनिक उद्योगों के विकास, दो विश्व युद्धों के मध्यकाल में भयंकर आर्थिक मन्दी तथा भीतर तथा बाहर कार्यरत कुछ भारतीय बुद्धिजीवियों ने भारीतय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना का निर्णय लिया। मानवेन्द्र नाथ राय ने रूस की यात्रा की तथा रूसी साम्यवादी पार्टी से सम्पर्क स्थापित किया। उन्होंने जुलाई-अगस्त, 1920 में ताशकन्द में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की। 1921और 1925 के बीच देश के अनेक भागों में विभिन्न साम्यवादी गुटों की स्थापना हुई तथा अन्ततः दिसम्बर, 1925 में ‘सत्यभक्त’ ने कानपुर में अखिल भारतीय साम्यवादी सम्मेलन का आयोजन किया जिसके अध्यक्ष शिंगारवेलु चेट्टियार थे। सत्यभक्त इस पार्टी के सचिव थे।
Post your Comments