(A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R),(A) की सही व्याख्या है।
(A) तथा (R) दोनों सही है, परन्तु (R),(A) की सही व्याख्या नहीं है।
(A) सही है, परन्तु (R) गलत हैं।
(A) गलत हैं, परन्तु (R) सही है।
यमुना नदी का उद्गम स्थल हिमालय के हिमाच्छादित श्रंग बंदरपूँछ के निकट यमुनोत्री हिमान है। यह गंगा की सबसे बड़ी सहायक नदी है। इसकी कुल लम्बाई 1384 किमी. और बेसिन क्षेत्र 3,66,223 वर्ग मील है। इसकी बाँयीं तरफ से सहायक नदियाँ, टोंस, हिंडन, शारदा, कुंता, गिरि, ऋषिगंगा, हनुमानगंगा और दाहिनी तरफ से सहायक नदियाँ चम्बल, बेतवा, केन व सिंध हैं। ध्यातव्य हो कि दिल्ली और आगरा के मध्य वर्ष के अधिकांश समय में यमुना नदी के मृत हो जाने का कारण प्रदूषण है।
Post your Comments