यूरो नार्म्स बनाए गए हैं-

  • 1

    वाहनों की गति नियंत्रण के लिए।

  • 2

    वाहनों का आकार वर्गीकरण के लिए।

  • 3

    वाहनों से निकलने वाली हानिप्रद गैसों को नियंत्रित करने के लिए।

  • 4

    इंजन की शक्ति बताने के लिए।

Answer:- 3
Explanation:-

वाहनों से निकलने वाले धुएँ से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए यूरोपीय समुदाय के देशों ने जो मानदण्ड निर्धारित किए हैं, उन्हें यूरो मानदण्ड कहा जाता है। यूरो-1 मानदण्ड यूरो- 2 मानदण्डों के मुकाबले उदार हैं। यूरो-1 में तीन और यूरो-2 में चार तरह के प्रदूषणकारी तत्वों की बात है। ये हैं-कार्बन मोनोऑक्साइड, हाइड्रोकार्बन और नाइट्रस ऑक्साइड, वाष्पशील उत्सर्जन और धूलकण रूपी तत्व (पार्टिकुलेट्स) धूलकण सम्बन्धी मानदण्ड यूरो-2 के तहत आने वाले डीजल वाहनों के बारे में ही है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book