उभयावतल लेंस
बेलनाकार लेंस
उत्तल लेंस
अवतल लेंस
आँख के कार्निया में लेंस के अनियमित आकार से दृष्टिवैषम्य उत्पन्न होता है। यह दोष नेत्र में क्षैतिज या ऊर्ध्वाधर वक्रता में अंतर आ जाने के कारण उत्पन्न होता है। इसमें नेत्र क्षैतिज दिशा में तो ठीक देख पाता है, परन्तु उर्ध्व दिशा में नहीं देख पाता है या फिर नेत्र उर्ध्व दिशा में ठीक देख पाता है परन्तु क्षैतिज दिशा में नहीं देख पाता है। इसको दूर करने के लिए बेलनाकार लेंस का प्रयोग किया जाता है।
Post your Comments