निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है -

  • 1

    फिरोजशाह तुगलक ने जौनपुर नगर की स्थापना की थी

  • 2

    फिरोजशाह तुगलक ने दार-उल-शफा स्थापित किये थे

  • 3

    फिरोजशाह तुगलक ने दासों के रख-रखाव के लिए दीवान-ए-बंदगान स्थपित किया

  • 4

    फिरोजशाह तुगलक ने अपनी आत्मकथा तुर्की भाषा में लिखी थी

Answer:- 4
Explanation:-

फिरोजशाह तुगलक के संदर्भ में दिये गये चारों कथन सत्य है। उसने स्वयं आत्मकथा ‘फुतुहात-ए-फिरोजशाही’ नामक कोटला फिरोजशाह, फतेहाबाद, हिसार, जौनपुर और फिरोजपुर आदि महत्वपूर्ण नगरों की स्थापना की। उसने ‘ दर-उल-शफा. नामक एक राजकीय अस्पताल की स्थापना की, जिसमें इलाज मुफ्त होता था। फिरोजशाह दासों का बहुत शौकिन था, उसने दासों के रखरखाव के लिए एक पृथक विभाग ‘ दीवान-ए-बंदगान’ की स्थापना की थी।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book