केवल (iii) और (iv)
केवल (i), (iii) और (iv)
केवल (i) और (iv)
(i), (ii), (iii) और (iv)
वी.डी. सावरकर ने 1904 में ‘अभिनव भारत’ नामक एक क्रान्तिकारी संगठन की स्थापना की। उन्होंने राष्ट्रवादियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से इटली के क्रांतिकारी नेता ‘मैजिनी’ की जीवनी लिखी। 1910 में एक हत्याकांड में सहयोग देने के रूप में वीर सावरकर एक जहाज एस.एल. मोरिया द्वारा भारत रवाना कर दिए गए परन्तु फ्रांस के मार्सलीज बंदरगाह के समीप जहाज से वे समुद्र में कूदकर सीवर होल के रास्ते से भाग निकले। सावरकार भारत के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने 1857 की लड़ाई को स्वाधीनता संग्राम बताते हुए ‘भारत का स्वतंत्रता संग्राम 1857’ नामक पुस्तक लिखी।
Post your Comments