जयप्रकाश नारायण
बैकुंठ शुक्ल
शीलभद्र याजी
रामनारायण प्रसाद
उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक
शील भद्रयाजी बिहार के एक कार्यकर्ता थे जो भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में अहिंसक व हिंसकर रूप में जुड़े थे। स्वतंत्रता में इनकी भागीदारी 1928 से ही प्रारम्भ हो गई थी। जय प्रकाश नारायण कांग्रेस समाजवादी पार्टी के संस्थापक थे। वैकुण्ठ शुक्ल क्रान्तिकारी व योगेन्द्र शुक्ला (HSRA) परिवार से थे। बिहार के स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र याजी अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना हेतु सुभाष चन्द्र बोस के सम्पर्क में रहे थे और बाद में आई. एन. ए. के आन्दोलन में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी। ये विधान सभा एवं राज्य सभा के सदस्य भी रहे
Post your Comments