गल्फस्ट्रीम है -

  • 1

    खाड़ी में एक नदी

  • 2

    एक महासागरीय धारा

  • 3

    जैट स्ट्रीम का दूसरा नाम

  • 4

    एक धरातलीय हवा

Answer:- 2
Explanation:-

गल्फस्ट्रीम उत्तरी अटलांटिक महासागर की एक धारा नहीं, बल्कि गर्मधाराओं का समूह है। इस जलधारा का प्रवाह वेग 8 किमी. तक है। इस धारा का प्रवाह क्षेत्र संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्वी किनारे हट्टेरास अन्तरीप से  ग्रैण्डबैंक (450  w देशांतर) ) तक है। जहां यह पूर्व की ओर मुड़ जाती  और इसका नाम उत्तरी अटलांटिक प्रवाह पड़ जाती है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book