इस प्रश्न में दो वक्तव्य हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को ((R) कहा गया है। इन दोनों वक्तव्यों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कर इस प्रश्नांश का  उत्तर नीचे दिए गये कूट की सहायता से चूनिए- कथन (A) : भूमध्य रेखा (Equator)  के ऊपर वायुमण्डल की मोटाई अधिकतम है कारण (R) भूमध्य रेखा के ऊपर उच्च सूर्यताप (High insolation)  तथा तीव्र संवहनी धारएँ (Strong convection currents) कूटः

  • 1

    Aऔर R  दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण है 

  • 2

    A और R  दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण है

  • 3

    A सही है परन्तु R गलत है

  • 4

    A गलत है  परन्तु R  सही है

Answer:- 1
Explanation:-

पृथ्वी के चारों ओर में विस्तृत गैसीय आवरण को वायुमण्डल कहते है। पृथ्वी की आकर्षण शक्ति के कारण ही यह वायुमण्डल उससे टीका है। मुख्य रूप से इसे 4 भागों में बाटा गया है - क्षोभ मण्डल - 0-18Km. समताप मण्डल - 18-80Km. आयन मण्डल - 80-640Km. बर्हिमण्डल  - 640 - 10,000 Km. क्षोभमण्डल की मोटाई विषुवत रेखा से ध्रुवों की तरफ जाने पर अधिक होती है। भूमध्यरेखा पर उच्च सूर्य ताप तथा तीब्र संवहनी धाराएं चलती है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book