A और R दोनों सही है तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है
A तथा R दोनों सही है पर R, का स्पष्ट्रीकरण नहीं है
A सही है, परन्तु R गलत है
A गलत है , परन्तु R सही है
A तथा R दोनों सही है पर R,A का स्पष्टीकरण नहीं है। आर्थिक संवृद्धि से अभिप्राय किसी समयावधि में किसी अर्थव्यवस्था में होने वाली वास्तविक आय में वृद्धि से है। आर्थिक संवृद्धि आर्थिक क्रियाओं में परिमाणात्मक परिवर्तन से सम्बन्धित होती है अर्थात् सामान्यतया यदि किसी अर्थव्यवस्था में सकल राष्ट्रीय उत्पाद, सकल घरेलू उत्पाद तथा प्रति व्यक्ति उत्पाद के आकार में वृद्धि हो रही हो तो यह कहा जाता है कि आर्थिक संवृद्धि हो रही है। राष्ट्रीय आय में सिर्फ प्रति व्यक्ति आय को ही नहीं सम्मिलित करते हैं बल्कि कई अन्य कारक भी हैं।
Post your Comments