नैफेड
स्टेट- ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन
इफको
एम.एम.टी.सी.
इफको एजेन्सी भारत से कृषि सामानों के निर्यात में सम्मिलित नहीं है। जबकि नैफेड, स्टेट ट्रेडिंग कार्पोरेशन और एमएमटीसी भारत से कृषि उत्पादों का निर्यात करने वाली संस्थाएं है। इफको (IFFCO) या इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर्स कोऑपरेटिव लिमिटेड विश्व का सबसे बड़ा उर्वरक सहकारिता संस्था है। यह समिति प्रमुख रूप से उर्वरकों के उत्पादन और विपणन के कार्य में संलग्न है। नैफेड भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ सहकारी संस्था है। इसकी स्थापना 2 अक्टूबर, 1958 को की गई थी। एमएमटीसी या खनिज तथा धातु व्यापार निगम लिमिटेड , भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक व्यापार प्रतिष्ठान है।
Post your Comments