परती भूमि को कृषि योग्य बनाना
भ-राजस्व का बकाया संग्रह करना
उद्दण्ड सरदारों को दण्डित करना
राजस्व अधिकारियों का पर्यवेक्षण करना
मुहम्मद बिन तुगलक एक अग्रगामी सोच वाला शासक था जिसने सल्तनत काल के विकास के लिए जहाँ एक तरफ कई नये प्रयोग किये, वहीं प्रचलित पद्धतियों में भी आमूल-चूल सुधार किए। इन्ही सुधारों में से एक था दीवाने-कोही की स्थापना। इस संस्था की स्थापना के पीछे मुख्य उद्देश्य राज्य की सहायता से कृषि योग्य भूमि का विकास एवं विस्तार करना था। इस विभाग का प्रमुख पदाधिकारी दीवा-ए-अमीर-कोही था।
Post your Comments