A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही व्याख्या करता है।
A और R दोनों सही हैं, और A, R का सही व्याख्या नहीं करता है।
A सही हैं, परन्तु R गलत है।
A गलत हैं, परन्तु R सही है।
1921 - 22 के दौरान उत्तर - पश्चिमी अवध अथवा हरदोई, बहराइच, बारबंकी और सुल्तानपुर जिलों में स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एका आंदोलन चलाया, जिसे गरमपंथी मदारी पासी ने अपने हाथ में ले लिया। इसकी मुख्य मांग यह थी कि अनाज के स्थान पर लगान नकदी के रूप में ली जाए। जून 1922 में पुलिस ने मदारी पासी को गिरफ्तारी कर आंदोलन को कुचल दिया।
Post your Comments