सल्फर डाइऑक्साइड - दाँत
फ्लोराइड प्रदूषण - भोपाल गैस त्रासदी
मिथाइल आइसोसायनेट - अम्ल वर्षा
ओजोन रिक्तता - चर्म कैंसर
ओजोन (O3) ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर बनने वाली गैस है। जोकि वातावरण में बहुत अल्पमात्रा (0.02%) में पायी जाती है। जहाँ निचले वातावरण में पृथ्वी के निकट इसकी उपस्थिति प्रदूषण को बढ़ाने वाली और मान के ऊतक के लिए हानिप्रद है। वहीं ऊपरी वायुमण्डल में इसकी उपस्थिति जीवन के लिए परम आवश्यक है। यह ओजोन परत समूचे पर्यावरण का रक्षक है, जो हानिकारक पराबैंगनी किरणों को रोकती है। इन पराबैंगनी किरणों से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचता है। इसके कारण त्वचा कैंसर तथा बुढ़ापे का खतरा रहता है।
Post your Comments