ऊन - एक प्रोटीन
रेयान - रूपान्तरित स्टार्च
रबर - एक प्राकृतिक बहुलक
फुलरीन - कार्बन का एक अपररूप
सेल्यूलोज से बने कृत्रिम रेशे को रेयान कहते है। रेयान बनाने के लिए सेल्युलोज कागज की लुगदी या काष्ठ को लिया जाता है। इसे सान्द्र तथा ठण्डे सोडियम हाइड्राक्साइड तथा कार्बन डाइ सल्फाइड से उपचारित करते है। उसके बाद उस सेल्युलोज के विलयन को धातु बेलनों में बने छिद्रो से होकर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल में गिराया जाता है जहाँ इसके लम्बे-लम्बे तन्तु बन जाते है।
Post your Comments