1 2 3 4
3 1 2 4
3 2 4 1
2 3 1 4
सीसा पहले उच्च आक्टेन मान प्राप्त करने के लिए पेट्रोल में मिलाया जाता है। अतः पेट्रोल दहन से भी सीसा वायुमण्डल में उत्सर्जित होता था। सीसा वायुमण्डल का ऑक्सीजन से मिलकर लेड ऑक्साइड बनाता है जो श्वांस के जरिये शरीर में पहुँचकर तन्त्रिका तन्त्र (Nerves System) पर हानिकारक प्रभाव डालता है। जिससे मस्तिष्क सम्बन्धी बीमारियाँ उत्पन्न होती है। कार्बन मोनो ऑक्साइड(CO) गैस की उत्पत्ति जीवाश्म ईधनों (कोयला और खनिज तेल) के अपूर्ण दहन के फलस्वरूप होती है। इसे दमाघोंटू गैस भी कहते है। साँस के माध्यम से शरीर में पहुँचकर रक्त में उपस्थित हीमोग्लोबिन की ऑक्सीजन वहन क्षमता (Oxygen Carrying Capacity) को बिल्कुल कम कर देती है जिसके फलस्वरूप मनुष्य की मृत्यु हो जाती है। एस्बेस्टास धूल से फेफड़ा प्रभावित होती है जबकि पारा(Hg) से ुदर सम्बन्धी रोग होता है।
Post your Comments