ज्योतिबा फुले
फिरोज शाह मेहता
एम.जी. रानाडे
बाल गंगाधर तिलक
दक्कन एजूकेशन सोसायटी की स्थापना 24 अक्टूबर 1884 ई. में बालगंगाधर तिलक, विष्णुशास्त्री चिपलुंकंर, गोपाल, गणेश अगरकर, महादेव बलाल नामजोशी एवं वामन शिवराम आप्टे द्वारा की गई थी। 13 अगस्त, 1885 को यह सोसायटी, सोसायटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट XXI के अंतर्गत पंजीकृत कराई गई थी, इसका मुख्यालय पुणे में है। इन्होंने इस संस्था की स्थापना शिक्षा का प्रसार करने के लिए की थी।
Post your Comments