1861 में
1891 में
1893 में
1897 में
स्वामी विवेकानंद (नरेंद्र नाथ दत्त) ने 1897 में रामकृष्ण मिशन की स्थापना वेल्लूर, कोलकाता में की थी। इस मिशन का उद्देश्य मानव समाज के हित के लिए रामकृष्ण परमहंस ने जिन सब तत्वों की व्याख्या की है तथा कार्य रूप में उनके जीवन में जो तत्व प्रतिपादित हुए हैं, उनका प्रचार तथा मनुष्य की शारीरिक , मानसिक व पारमार्थिक उन्नति के लिए जिस प्रचार तथा मनुष्य की शारीरिक , मानसिक व पारमार्थिक उन्नति के लिए जिस प्रकार सब तत्वों का प्रयोग हो सके, उन विषयों मे सहायता करना था। रामकृष्ण मिशन ने मूर्ति पूजा को ईश्वर प्राप्ति का एक साधन माना , परंतु इन्होंने चिह्न एवं कर्मकांड की तुलना में आत्मशुद्धि पर अधिक बल दिया।
Post your Comments