स्वामी सहजानंद
इन्दुलाल याज्ञनिक
एन.जी.रंगा
पी.सी.जोशी
अखिल भारतीय किसान कांग्रेस की स्थापना लखनऊ में अप्रैल, 1936 ई. में हुई, जिसका नाम बाद में बदलकर अखिल भारतीय किसान सभा कर दिया गया । बिहार प्रान्तीय किसान सभा के संस्थापक स्वामी सहजानंद सरस्वती इसके अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश में किसान आंदोलन के अगुआ एवं कृषि क्षेत्र की समस्याओं के जानकार एन.जी.रंगा महासचिव बने।
Post your Comments