बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
दीनबंधु मित्र
शरत चंद्र चटर्जी
रवींद्रनाथ ठाकुर
नील आंदोलन 1859-60 भारतीय किसानों द्वारा ब्रिटिश नील उत्पादकों के खिलाफ बंगाल में किया गया । इस आंदोलन की शुरुआत सितंबर, 1859 ई. में बंगाल के नदिया जिले के गोविंदपुर गांव में हुई। इस विद्रोह के फलस्वरूप 1860 ई. में ब्रिटिश सरकार ने एक नील आयोग का गठन किया। 1859 के नील विद्रोह का वर्णन दीनबंधु मित्र के अपनी पुस्तक नील दर्पण में किया । इस आंदोलन की शुरुआत दिगम्बर और विष्णु विश्वास ने की थी।
Post your Comments