राइबोसोम
गॉल्जी बॉडी
लाइसोसोम
अंतर्द्रव्यी जालिका
जंतु कोशिका में कोशिका द्रव में पाए जाने वाले आवरण युक्त गोल थैलीनुमा संरचना को लाइसोसोम कहते हैं। यह अन्तः कोशिकीय पाचन में मदद करता है। कोशिका के क्षतिग्रस्त या मृत हो जाने पर लाइसोसोम फट जाते हैं और इससे मुक्त एंजाइम अपने ही कोशिका को पचा देते हैं। इस कारण लाइसोसोम को आत्महत्या की थैली भी कहते हैं। यह कोशिका में दाखिल होने वाले जीवाणुओं को भी नष्ट कर देता है।
Post your Comments