अशोक
प्रशास्ति
हरिश्चन्द्र
पृथ्वीराज तृतीय
चाहमान या चौहान वंश की स्थापना वासदेव ने की थी। पृथ्वीराज तृतीय इस वंश का सबसे अन्तिम एवं प्रसिद्ध शासक था, जिसने 1911 ई. के तराइन के प्रथम युद्ध में अफगान शासक मोहम्मद गौरी को पराजित किया था, किन्तु 1912 ई. के तराइन के द्तीय युद्ध में मोहम्मद गौरी ने पृथ्वीराज तृतीय को पराजित कर दिया। उल्लेखनीय है कि पृथ्वीराज तृतीय को ही पृथ्वीराज चौहान के नाम से जाना जाता है।
Post your Comments