रुमटेक मठ
नामग्याल मठ
घूम मठ
तवांग मठ
रुमवेट मठ सिक्किम के रुमेटक में स्थित है। यह मठ सिक्किम की राजधानी गंगटोक से 24 किमी की दूरी पर स्थित है। रुमटेक मठ को धर्मचक्र केन्द्र के रूप में माना जाता है तथा यह भारत का सबसे बड़ा बौद्धिक मठ है। उल्लेखनीय है कि रुमटेक मठ का निर्णाम 16वें कर्मापा (कर्मा कग्यु वंश के प्रधान) ने वर्ष 1961 में करवाया था। इस मठ का निर्माण 9वें कर्मापा द्वारा 1740 ई. में कराया गया था, इसके ध्वस्त हो जाने के पश्चात् कर्मापा 16वें ने इसको पुनर्स्थापित करवाया।
Post your Comments