भारत और पाकिस्तान
भारत और नेपाल
भारत और चीन
भारत और बांग्लादेश
फरक्का जल सहभाजन सन्धि भारत और बांग्लादेश के बीच है। फरक्का बाँध (बैराज) भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में गंगा नदी पर बना हुआ है। इस बाँध का निर्माण वर्ष 1974 - 75 में हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कम्पनी के द्वारा किया गया है, जो बांग्लादेश की सीमा से केवल 10 किमी की दूरी पर स्थित है। उल्लेखनीय है कि इस बाँध का निर्माण कोलकाता बन्दरगाह को गाद से मुक्ति देलाने के लिए किया गया था, किन्तु गंगा नदी के प्रवाह को लेकर उपजे विवादों को सुलझाने के लिए दोनों देशों की सरकारों ने फरक्का जलसन्धि की।
Post your Comments