चाहमान
चौहान
तोमर राजपूत
गुप्त राजवंश
तोमर या तंवर उत्तर-पश्चिम भारत का एक राजपूत वंश था। तोमर स्वंय को चन्द्रवंशी मानते थे। दिल्ली नगर की स्थापना तोमर नरेश अनंगपाल ने 11वीं शताब्दी के मध्य में दिहिलिका के नाम से की थी। 1132 ई. में रचित श्रीधर कवि पार्श्वनाथचरित से यह ज्ञात होता है कि तोमरों की राजधानी दिल्ली एक समृद्ध नगर थी तथा तंवर राजा अनंगपाल अपने शौर्य आदि गुणों के कारण विख्यात थे। उल्लेखनीय है कि चौहान वंश के बीसलदेव तृतीय ने 1151ई. में तोमरों को पराजित कर दिल्ली पर अधिकार कर लिया, जिसके पश्चात् तोमर चौहानों के सामन्त के रूप में दिल्ली पर राज्य करते रहे।
Post your Comments