रायगढ़ में
रामगढ़ में
नवागढ़ में
इनमें से कोई नहीं
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में रामगढ़ की पहाड़ियों पर स्थित सीताबेगरा गुफा को विश्व एवं देश की प्रथम नाट्यशाला होने का गौरव प्राप्त है। सीताबेंगरा गुफा पत्थरों को गैलरीनुमा काटकर बनाई गई है। यह 44.5 फीट लम्बी एवं 15 फीट चौड़ी है। इसकी दीवारों सीधी तथा प्रवेश द्वार गोलाकार है। अम्बिकापुर से 50 किमी दूर इस नाट्यशाल का निर्माण तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में किया गया था। रामगढ़ में अन्य प्रमुख दर्शनीय स्थल हाथीपोल, शिलालेख, जांगीमारा गुफा, पौड़ी दरवाजा, सिंह दरवाजा इत्यादि प्रमुख हैं।
Post your Comments