अकाल की छाया
महाजनों के द्वारा ऊँची ब्याज दर
जबरदस्ती किए गए धार्मिक सुधार का विरोध
1875 के दक्कन दंगो (दक्कन विद्रोह) का तात्कालिक कारण महाजन कालूराम द्वारा बाबा साहिब देशमुख (किसान) के विरुद्ध अदालत से घर की नीलामी की डिक्री करा लेना था। इससे महाजनों की ऊँची ब्याज दरों के विरुद्ध किसानों ने विद्रोह कर दिया। इसका प्रसार अहमदाबाद, पूना, सतारा, शोलापुर आदि तक फैल गया था।
Post your Comments