राजगृह(राजगीर) में
गया में
पाटलिपुत्र में
वैशाली में
कुशीनगर में बुद्ध के महापरिनिर्वाण (483 ई. पू.) के पश्चात् मगध के शासक अजातशत्रु के शासनकाल में 483 ई. पू. में ही ‘राजगृह’ पर्वत में स्थित सप्तपर्णी गुफा में प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किया गया। इस ंसगीति की अध्यक्षता ’महाकस्सप’ ने की थी। इस संगीति में बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन हुआ तथा उन्हें सत्त एवं विनय नामक दो पिटकों में विभाजित किया गया।
Post your Comments